FAMILIAL CANCER CLINIC

देखें किसे करानी चाहिए जेनेटिक जांच।आनुवंशिक कैंसर के लगभग 95 फीसदी मामले रोके जा सकते हैं

एम्स के डॉक्टरों के मुताबिक अनुवांशिक कैंसर के बारे अब ऐसी जांच उपलब्ध हैं जिससे कैंसर होने की आशंका का पता लतगाया जा सकता है। इसके बाद दवाओं व सर्जरी के माध्यम से कैंसर से बचाव हो सकता है। एम्स में महिलाओं में होने वाले आनुवंशिक कैंसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में डॉक्टरों ने यह जानकारी दी। एम्स के गायनी विभाग की विभागाध्यक्ष डा. नीरजा भाटला ने कहा कि जब कैंसर जीन की वजह से एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी में जाता है
aiiims